Bedroll facility restored in 20 trains: राजकोट मंडल की 20 ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा फिर से बहाल

राजकोट, 21 जुलाई: Bedroll facility restored in 20 trains: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल द्वारा जिन ट्रेनों का प्राइमरी मैंटेनेंस राजकोट मंडल के पास है उन सभी 20 ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल देने की सुविधा फिर से बहाल कर दी गयी है।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते इस सेवा को बंद कर दिया गया था। रेल मंत्रालय से निर्देश प्राप्त होने के बाद इस सेवा को चरणबद्ध तरीके से फिर से बहाल कर दिया गया है। बेडरोल देने की सुविधा पुनः बहाल किए जाने से एसी कोच के यात्रियों को बेवजह लिनेन, कंबल और बेडशीट आदि लेकर चलने से मुक्ति मिल गयी है।

राजकोट मंडल की 20 ट्रेनें जिनमें यात्रियों को फिर से दिया जा रहा है बेडरोल

  1. ट्रेन नं 20913/20914 राजकोट-दिल्ली सराई रोहिल्ला एक्सप्रेस।
  2. ट्रेन नं 22937/22938 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस।
  3. ट्रेन नं 19565/19566 ओखा-देहारादून उत्तरांचल एक्सप्रेस।
  4. ट्रेन नं 22939/22940 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
  5. ट्रेन नं 22905/22906 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस।
  6. ट्रेन नं 19573/19574 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस।
  7. ट्रेन नं 22969/22970 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस।
  8. ट्रेन नं 22908/22907 हापा-मडगाओं एक्सप्रेस।
  9. ट्रेन नं 19578/19577 जामनगर-तिरुनलवेली एक्सप्रेस।
  10. ट्रेन नं 19568/19567 ओखा-तुतिकोरिन विवेक एक्सप्रेस।

यह भी पढ़ें:Masala paratha recipe: सुबह के नाश्ते में स्वाद से भरपूर मसाला पराठे का उठाएं लुत्फ, यहां जानें आसान रेसिपी…

Hindi banner 02