Bandra-Jabalpur Superfast: बांद्रा टर्मिनस एवं जबलपुर के बीच सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
वडोदरा, 20 मई:
Bandra-Jabalpur Superfast: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्‍या 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के फेरे को विशेष किराए पर विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

• ट्रेन संख्या 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्‍ट स्पेशल के फेरे विस्‍तारित

ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल जिसे पहले 25 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, अब इसे 01 अक्टूबर, 2022 तक विस्‍तारित किया गया है।
इसी तरह, ट्रेन नंबर 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 24 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, अब इसे 30 सितंबर, 2022 तक विस्‍तारित किया गया है।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 02133 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 21 मई, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Climate change: जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में भीषण गर्मी के आसार बढ़ गए हैं

Hindi banner 02