Railway

Ahmedabad station escalator inaugurated: अहमदाबाद स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ाई गई सुविधा, चार एस्केलेटर का किया गया लोकार्पण

Ahmedabad station escalator inaugurated: सांसद डॉ॰ किरीट सोलंकी एवं महापौर किरीट परमार द्वारा अहमदाबाद स्टेशन पर यात्रियों लिए चार एस्केलेटर का लोकार्पण

अहमदाबाद, 05 फरवरीः Ahmedabad station escalator inaugurated: अहमदाबाद पश्चिम सांसद, डॉ॰ किरीटभाई पी. सोलंकी एवं महापौर अहमदाबाद किरीट परमार ने आज अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 एवं 4/5 पर रेल यात्रियों लिए चार एस्केलेटर का लोकार्पण किया।

Ahmedabad station

कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने सांसद डॉ॰ किरीटभाई पी. सोलंकी एवं महापौर किरीट परमार का प्लांट देकर स्वागत किया। सांसद डॉ॰ किरीट सोलंकी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की अहमदाबाद रेलवे स्टेशन एक अग्रणी स्टेशन है। जिसके प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 एवं 4/5 पर 2.88 करोड़ रु. की लागत से चार एस्केलेटर लगाये गए है। जिसका उपयोग 6000 यात्री प्रति घंटे कर सकेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…… CR 6 hours mega block: हार्बर लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 6 घंटे का रहेगा मेगा ब्लॉक

खासकर दिव्यांग एवं वृद्जनों के लिए अहम उपयोगी रहेंगे। रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रवीद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल इलेक्ट्रिक इंजीनियर कुमार संभव पोरवाल, मंडल इलेक्ट्रिक इंजीनियर रजनी यादव सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Hindi banner 02