DRM adi employees hounred

ADI division employees honored for excellent work: अहमदाबाद मंडल के दो कर्मचारी रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

ADI division employees honored for excellent work: कर्मचारियों को रेल संरक्षा में बेहतरीन कार्य करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

अहमदाबाद, 09 मईः ADI division employees honored for excellent work: अहमदाबाद मंडल के दो कर्मचारियों को मार्च महीने में सतर्कता एवं सजगता से काम करते हुए रेल संरक्षा (सेफ्टी) में बेहतरीन कार्य करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ए.वी.पुरोहित के अनुसार पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों द्वारा किए गये उत्कृष्ट कार्यों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैंः-

09 मार्च को कमलेश कुमार मीणा ट्रेन मेनेजर ट्रेन PT/MDCCCONT लोको नं.-70580 पर कार्यरत थे, जब उनकी ट्रेन चिरई स्टेशन आकर रुकी तो उसी समय चिरई से UP में मुन्द्रापोर्ट से DAP लेकर कोटा जा रही थी उसको वाच करते समय पाया की BVZ से 6th वेगन का एडाप्टर घूमा हुआ है, जिसकी तुरंत सूचना ट्रेन मेनेजर और लोको पायलट को वॉकी-टॉकी पर दी साथ चिरई में कार्यरत स्टेशन मास्टर व भचाउ स्टेशन को भी नोट करवाया गया।

ADI division employees honored for excellent work: कुछ समय बाद क्रू कंट्रोलर गांधीधाम का कॉल आने पर पता चला कि गाड़ी का एडाप्टर बहुत ज्यादा घूमा हुआ है इसलिए इसे भचाउ स्टेशन पर अटेंड करवाया गया। गार्ड ने सेफ्टी सुनिश्चित करने में अपनी ड्यूटी का निर्वहन अच्छे से किया।

क्या आपने यह पढ़ा…… CR will add coaches in trains: मध्य रेल इन समर स्पेशल ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे जोड़ेगा

इसी प्रकार नवीन कुमार-पॉइंट्समेन 20 मार्च को 07 से 15 बजे की शिफ्ट में वीरमगाम स्टेशन के ट्राफिक समपार संख्या-41/A पर गेटमेंन के रूप में कार्यरत थे। उपरोक्त दिन को लगभग 8.15 बजे डाउन मालगाडी संख्या-LongHall/GIM के समपार संख्या-41/A से रनिंग थ्रू पास होते समय नवीन कुमार ने गाड़ी की जांच के दौरान देखा कि ब्रेकवान से 7वे वेगन संख्या-SEC-21140873224 में हेंगिग पार्ट के लटकने की आवाज आ रही है तो नवीन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही गाड़ी के लोको पायलट एवं गार्ड को खतरे का लाल सिग्नल दिखाते हुए रोकने का निर्देश दिया एवं इसकी सूचना तुरंत ही ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर एम.के.दास को फोन के माध्यम से दी।

एम.के.दास ने इसकी गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही वॉकी-टॉकी सेट के माध्यम से गाड़ी के लोको पायलट व गार्ड को सूचित कर गाड़ी को खड़ी करवाया। गाड़ी रूकने के बाद उपरोक्त वेगन की जांच करने पर पाया कि Slack-adjuster rod टूटा हुआ था। जिसे गार्ड ने पॉइंट्स मेन की मदद से तार से सुरक्षित बांधकर एवं वेगन को IOP (इन्टीग्रेटेड ऑपरेशनल प्लान) करके पूर्ण सुरक्षित करने के बाद गाड़ी का पुनःप्रस्थान वीरमगान स्टेशन से किया गया।

ADI division employees honored for excellent work: इस प्रकार कमलेश कुमार मीणा गार्ड एवं नवीन कुमार-पॉइंट्समेन-वीरमगाम की सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही के कारण होने वाली संभावित दुर्घटना बच गई। उनका यह कार्य अत्याधिक सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।

Hindi banner 02