tomatoes

Home grown tomatoes: आइए जानें घर पर किस तरह उगाएं टमाटर…

Home grown tomatoes: टमाटर का पौधा साल भर में कभी भी लगाया जा सकता है

काम की खबर, 05 जनवरीः Home grown tomatoes: टमाटर की जरुरत हर घर में होती है। बिना टमाटर के कोई सब्जी नहीं होती। टमाटर खाने में भी स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। टमाटर अगर घर के हों तो और अच्छे लगते हैं। बाजार के केमिकल युक्त टमाटर से मुक्ति के लिए आज हम आपको बताएंगे के घर पर ही ऑर्गेनिक खाद से आप कैसे टमाटर उगा सकते हैं। आइए जानें…

इस तरह घर पर उगाएं टमाटर

आप अपने गार्डन या टेरेस पर भी टमाटर उगा सकते हैं। सबसे पहले एक गमले में मिट्टी , खाद और रेत को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसमें आप पानी डाल कर मिट्टी को गिला कर लें। अब इसमें टमाटर के बीज डालें। आपको बाजार में टमाटर के बीज मिल जाएंगे।

इसके बाद टमाटर के बीज को अच्छी तरह से मिट्टी से ढंके। इसमें थोड़ा पानी और डालें। समय समय पर पानी और खाद डालते रहें। टमाटर उगाने के 60 से 70 दिन में आप खुद टमाटर तोड़ कर खा सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Protest in ahmedabad for pathan film: पठान फिल्म को लेकर अहमदाबाद में हुआ विरोध, मॉल में हुई तोड़फोड़