गुजरातः लग्जरियस कार में शराब की हेराफेरी कर रहे 3 बुटलेगर गिरफ्तार, 7 लाख की शराब बरामद

liqur sized


वडोदरा 25 जनवरी। यूं तो गुजरात में शराब बंदी है। शराब पीनेवालों को भी पुलिस गिरफ्तार करती है। फिर भी यहाँ शराब की उपलब्धता कम नहीं है। एक फोन पर भी होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान यहाँ वड़ोदरा से लग्जरियस कार में शराब की हेराफेरी के मामले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस आरोप में 3 बुटलेगर को गिरफ्तार कर 7.23 लाख की शराब जब्त की है।
जानकारी के अनुसार वड़ोदरा की हरणी पुलिस को उसके मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि न्यू वीआईपी रोड स्थित नील नंदन कॉम्पलेक्स के पीछे स्थित लग्जरियस कार में शराब की हेराफरी होने वाली है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर 3 बुटलेगरों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Whatsapp Join Banner Eng

गिरफ्तार इन बुटलेगरों में जितेन्द्र उर्फ जितेन्द्र कैलाश पानवेल, अभीलाषसिंह उर्फ रिंकु प्रेमसिंह ठाकुर और अमित शांतिलाल माली को 3 लग्जरियस कार और शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को वांटेड घोषित किया है। बताया जा रहा है कि यह तीनों किरण श्यामलाल कहान के यहाँ शराब लेकर जा रहे थे। वह मौके से फरार बताया गया है। जिसकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़े…..मौसम ने तेवर बदलाः उत्तरप्रदेश, बिहार और दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर