train 2

Trains Affected News: अजमेर मंडल के मदार स्टेशन के पास डिरेलमेंट होने से रेल यातायात प्रभावित

अहमदाबाद, 18 मार्चः Trains Affected News: उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर के पास मदार में आज गाड़ी संख्या 12548 साबरमती-आगरा कैंट का अवपथन (डिरेलमेंट) हुआ है जिसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। इस डिरेलमेंट के कारण अहमदाबाद मंडल से चलने/होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

क्या आपने यह पढ़ा… Teacher-Parent Meeting: वीकेएम में हुए शिक्षक अभिभावक बैठक में पठन-पाठन संबंधित रखे गये महत्वपूर्ण सुझाव

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनेंः

  1. 18 मार्च को ट्रेन संख्या 12915 साबरमती-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर) चलेगी।
  2. 17 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर) चलेगी।
  3. 17 मार्च को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19415 अहमदाबाद- श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर) चलेगी।

रिश्येडुल होने वाली ट्रेनः

  • 18 मार्च की ट्रेन संख्या 12957 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस पेरींग ट्रेन के देरी से चलने के कारण अहमदाबाद से अपने निर्धारित समय 19.05 बजे के स्थान पर 22.50 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें