पश्चिम रेलवे चलाएगी पालनपुर-सालचपरा के बीच एक और पार्सल स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद, 17 मई 2020

कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के दौरान पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना निरंतर जारी है।
मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार, आवश्यक वस्तुओं के सुचारू परिवहन के लिए 19 मई को पालनपुर और असम के सालचपरा स्टेशन के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन की एक और सेवा चलाई जा रही हैं जो इस प्रकार है।

पालनपुर – सालचपरा पार्सल स्पेशल ट्रेन (2 ट्रिप)

ट्रेन नं 00909 पालनपुर – सालचपरा पार्सल स्पेशल ट्रेन 19 मई, 2020 को 23.00 बजे पालनपुर से चलेगी और 22 मई, 2020 को 05.30 बजे सालचपरा पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नं. 00910 सालचपरा – पालनपुर पार्सल स्पेशल ट्रेन 22 मई, 2020 को 22.00 बजे सालचपरा से रवाना होगी और 25 मई, 2020 को 06.20 बजे पालनपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मारवाड़ जं., फुलेरा, अजमेर, जयपुर, यमुना ब्रिज, प्रयागराज जंक्शन, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, सोनपुर, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगाईगांव, चांगसारी, न्यू गुवाहाटी, लुमडिंग और बदरपुर स्टैशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।