Shaktikanta Das

Shaktikanta Das statement: 2000 की नोट पर आरबीआई गवर्नर ने दिया बड़ा बयान, कहा- बिना परेशान…

Shaktikanta Das statement: आरबीआई के 2000 रुपये के नोट लाने का मकसद पूरा हो गया हैं: शक्तिकांत दास

नई दिल्ली, 22 मईः Shaktikanta Das statement: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज 2000 रुपए के नोट बंद किए जाने पर प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, आरबीआई के 2000 रुपये के नोट लाने का मकसद पूरा हो गया हैं। आम जनता को किसी तरह की दिक्कत ना हो, ऐसी व्यवस्था के तहत ही 2000 रुपये के नोट बदले और जमा किए जाएंगे।

आरबीआई गवर्नर का कहना है कि, 2000 रुपये के नोट मुख्य रूप से नोटबंदी के बाद वापस लिए गए नोटों की भरपाई के लिए पेश किए गए थे। अब चूंकि बाजार में और वैल्यू के नोटों की कोई कमी नहीं है, तो इन्हें चलन से बाहर करने का फैसला लिया गया है। किंतु 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा। 30 सितंबर तक ये बैंकों में आसानी से जमा और बदले जा सकते हैं।

500 रुपये के नोट पर क्या बोले शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास ने कहा कि, 500 रुपये के और नोट पेश किए जाने का फैसला जनता की मांग के आधार पर लिया जायेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि 30 सितंबर तक 2000 रुपये के ज्यादातर नोट वापस जमा हो जाएंगे। आरबीआई गर्वनर के अनुसार 30 सितंबर को एक डेट के तौर पर तय किया गया हैं। नहीं तो नोट बदलने की प्रोसेस अंतहीन बन जाती।

क्या आपने यह पढ़ा… IPL Playoffs Schedule: आरसीबी की हार से प्लेऑफ में पहुंची मुंबई, यहां देखें प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें