Sansex high: सेंसेक्स निफ्टी में तेजी वहीं सोने चांदी में आई गिरावट
सेंसेक्स 79000 को छूने की तैयारी में (Sansex high)
बिजनेस डेस्क, 26 जून: Sansex high: सर्राफा बाजार में जहा सोने चांदी में गिरावट देखी जा रही है वही सेंसेक्स 79000 को छूने की तैयारी में है। इसके साथ ही सोना गिर कर 71000 के नजदीक आता दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें:- Disha Patani: दिशा पाटनी ने बालकनी में दिए सिजलिंग पोज, फैंस पर गिराई हुस्न की बिजलियाँ
निफ्टी 23900 के पास पहुँच रही है वहीं चांदी का रेट 1745 रुपया गिरकर 86570 रुपये प्रति रह गई है। 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 487 रुपये गिरकर 71252 रुपये पर पहुच गया है।