Diversion of trains: पूर्वोत्‍तर रेलवे के औंरिहार एवं डोभी स्‍टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों का डायवर्जन

Diversion of trains: स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं

वड़ोदरा, 20 सितंबरः Diversion of trains: पूर्वोत्‍तर रेलवे के औंरिहार एवं डोभी स्टेशनों के बीच पैच डबलिंग के साथ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों को डायवर्ट किया जायेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण नीचे दिेया जा रहा है:-

1). 22 और 29 सितम्‍बर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09066 छपरा-सूरत विशेष ट्रेन औंरिहार-जौनपुर-वाराणसी की बजाय वाया औंरिहार-वाराणसी-प्रयागराज छेवकी के रास्‍ते चलाई जायेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Complained about Virat attitude: टीम के कुछ खिलाड़ी कोहली के व्यवहार से नाराज, क्रिकेट बोर्ड से की शिकायत

2). 28 सितम्‍बर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन औंरिहार-जौनपुर की बजाय वाया औंरिहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी-जौनपुर के रास्‍ते चलाई जायेगी।

इन स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng