Cyclonic storm: पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त कुछ गंतव्य से पहले होंगी समाप्त

Cyclonic storm: चक्रवाती तूफान की चेतावनी के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त कुछ गंतव्य से पहले होंगी समाप्त

अहमदाबाद, 15 मई: Cyclonic storm: चक्रवाती तूफान ताउते की चेतावनी के मद्देनज़र यात्रियों तथा ट्रेन परिचालन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को निरस्त तथा कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात के सौराष्‍ट्र आदि क्षेत्रों में 17 एवं 18 मई, 2021 को चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) की चेतावनी के मद्देनज़र निम्नलिखित ट्रेनों को निरस्त अथवा शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा प्रारंभ करने से पहले इन बदलावों को ध्यान में रखें। निरस्त अथवा शॉर्ट टर्मिनेट की जाने वाली ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है:-

Railways banner

निरस्‍त ट्रेनें:-

Advertisement

(15.05.2021 को निरस्‍त की गई ट्रेनें)

1. ट्रेन नंबर 09070 वाराणसी-ओखा

2. ट्रेन नंबर 09206 हावड़ा-पोरबंदर

3. ट्रेन नंबर 06506 केएसआरबेंगलुरु-गांधीधाम 

(16.05.2021 को निरस्‍त की गई ट्रेनें)

1. ट्रेन नंबर 09115 दादर-भुज

2. ट्रेन नंबर 09455 बांद्रा टर्मिनस-भुज

3. ट्रेन नंबर 09003 बांद्रा टर्मिनस-भुज

4. ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा

5. ट्रेन नंबर 04321 बरेली-भुज

6. ट्रेन नंबर 01464 जबलपुर-सोमनाथ

7. ट्रेन संख्या 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जामनगर

8. ट्रेन नंबर 09566 देहरादून-ओखा

9. ट्रेन नंबर 08401 पुरी-ओखा

10. ट्रेन नंबर 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर

11. ट्रेन नंबर 09094 संत्रागाछी-पोरबंदर

(17.05.2021 को निरस्‍त की गई ट्रेनें)

1. ट्रेन नंबर 09115 दादर-भुज

2. ट्रेन नंबर 09455 बांद्रा टर्मिनस-भुज

3. ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस

4. ट्रेन नंबर 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस

5. ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा

6. ट्रेन नंबर 01465 सोमनाथ-जबलपुर

7. ट्रेन नंबर 04322 भुज-बरेली

8. ट्रेन नंबर 02755 राजकोट-सिकंदरबाद

9. ट्रेन नंबर 02756 सिकंदराबाद-राजकोट

10. ट्रेन नंबर 09456 भुज-बांद्रा टर्मिनस

11. ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस

12. ट्रेन नंबर 09116 भुज-दादर

13. ट्रेन नंबर 04321 बरेली-भुज

14. ट्रेन नंबर 01466 जबलपुर-सोमनाथ

15. ट्रेन संख्या 04678 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- हापा

16. ट्रेन नंबर 01192 पुणे-भुज

17. ट्रेन नंबर 09238 रीवा-राजकोट

18. ट्रेन नंबर 09240 बिलासपुर-हापा

19. ट्रेन नंबर 09572 भावनगर-सुरेंद्रनगर

20. ट्रेन नंबर 09513 राजकोट-वेरावल

21. ट्रेन नंबर 09503 सुरेंद्रनगर-भावनगर

22. ट्रेन नंबर 09514 वेरावल-राजकोट

(18.05.2021 को निरस्‍त की गई ट्रेनें)

1. ट्रेन नंबर 09116 भुज-दादर

2. ट्रेन नंबर 09456 भुज-बांद्रा टर्मिनस

3. ट्रेन नंबर 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल

4. ट्रेन नंबर 01463 सोमनाथ-जबलपुर

5. ट्रेन नंबर 04312 भुज-बरेली

6. ट्रेन नंबर 09204 पोरबंदर-सिकंदराबाद

7. ट्रेन नंबर 02941 भावनगर-आसनसोल

8. ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु

9. ट्रेन नंबर 04677 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा

10. ट्रेन नंबर 09572 भावनगर-सुरेंद्रनगर

11. ट्रेन नंबर 09513 राजकोट-वेरावल

12. ट्रेन नंबर 09503 सुरेंद्रनगर-भावनगर

13. ट्रेन नंबर 09514 वेरावल-राजकोट

(19.05.2021 को निरस्‍त की गई ट्रेनें)

1. ट्रेन नंबर 08402 ओखा-पुरी

2. ट्रेन नंबर 01191 भुज-पुणे

3. ट्रेन नंबर 09203 सिकंदराबाद-पोरबंदर

4. ट्रेन नंबर 04679 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा

23. ट्रेन नंबर 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल

(20.05.2021 को निरस्‍त की गई ट्रेनें)

1. ट्रेन नंबर 02942 आसनसोल-भावनगर

(21.05.2021 को निरस्‍त की गई ट्रेनें)

1. ट्रेन नंबर 09565 ओखा-देहरादून

शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाने वाली ट्रेनें

1. 15.05.2021 की ट्रेन नंबर 02974 पुरी-गांधीधाम को अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

2. 14.05.2021 की ट्रेन नंबर 06733 रामेश्वरम-ओखा को अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

3. 18.05.2021 की ट्रेन संख्या 06734 ओखा-रामेश्वरम को अहमदाबाद से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।

4. 14.05.2021 की ट्रेन नंबर 06338 एर्नाकुलम-ओखा को अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

5. 17.05.2021 की ट्रेन संख्या 06337 ओखा-एर्नाकुलम को अहमदाबाद से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।

यह भी पढ़े…..Oxygen concentrator bank: दिल्ली में आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू

ADVT Dental Titanium