Coach clean

Clean train: स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत“स्वच्छ रेलगाड़ी“ पर अहमदाबाद मण्डल की विशेष मुहिम

Clean train: यात्रियों को कचरा सही जगह पर व कोचों में लगे कचरा पेटी में डालने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

अहमदाबाद, 21 सितंबरः Clean train: अहमदाबाद मण्डल पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 19 व 20 सितम्बर 2021 को “स्वच्छ रेलगाड़ी” पर विशेष मुहिम के अंतर्गत रेलगाड़ियों, उसके अन्दर के शौचालयों एवं सवारी डिब्बों के रेको की साफ सफाई की गई। गाड़ियों से एकत्रित प्लास्टिक व अन्य कचरे को समुचित रूप से निपटान किया गया। यात्रियों को कचरा सही जगह पर व कोचों में लगे कचरा पेटी में डालने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Clean train

Clean train: ट्रेनों में टायलेट, वाश बेसिन डोर, सीट, फ्लोर की क्लीनिंग पर विशेष ध्यान दिया गया, अनावश्यक स्टीकर्स को हटाया गया । रेलगाड़ियों के अन्दर “क्या करें और क्या ना करे” से संबंधित पोस्टर लगाए गये। पानी के नलों के लिकेज को जांचा गया एवं तुरन्त उसे ठीक करने हेतु कार्यवाही की गई।

 इस दौरान कांकरिया, अहमदाबाद, गांधीधाम कोचिंग डिपो पर तथा अहमदाबाद स्टेशन सहित मण्डल के अन्य स्टेशनों एवं यार्डों की साफ-सफाई की गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें:-Special train time table change: रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में किया बदलाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Whatsapp Join Banner Eng