Pune Summer Special Trains: पुणे और वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के बीच मध्य रेल चलायेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें

Pune Summer Special Trains: मध्य रेल की पुणे और वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के बीच 26 साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें

मुंबई, 03 अप्रैल: Pune Summer Special Trains: रेलवे पुणे और वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के बीच विशेष शुल्क पर 26 सुपरफास्ट / एक्सप्रेस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ताकि गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम किया जा सके। विवरण इस प्रकार हैं:

  • 01921 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 07.04.2022 से 30.06.2022 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को पुणे से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जं पहुंचेगी।
  • 01922 साप्ताहिक स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई जं से दिनांक 06.04.2022 से 29.06.2022 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को 12.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
Railways banner

हॉल्ट्स: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा, बीना और ललितपुर

संरचना: एक एसी 2-टियर, पांच एसी 3-टियर, 4 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है।

आरक्षण: विशेष ट्रेन संख्या 01921 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 04.04.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

क्या आपने यह पढ़ाSummer Superfast Special Trains: पश्चिम रेलवे इन स्टेशनों के बीच चलाएगी ग्रीष्‍मकालीन सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेनें