Summer Superfast Special Trains: पश्चिम रेलवे इन स्टेशनों के बीच चलाएगी ग्रीष्‍मकालीन सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेनें

Summer Superfast Special Trains: अहमदाबाद-कानपुर और ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलाएगी ग्रीष्‍मकालीन सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेनें

मुंबई, 02 अप्रैल: Summer Superfast Special Trains: यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल और ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराए पर दो ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 01906/05 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल [26 फेरे]

ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 15.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे कानपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 अप्रैल से 28 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से 15.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, रूपबस, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला और इटावा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09523/24 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल [18 फेरे]

ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल से 14 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला – ओखा स्पेशल प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट जं., सुरेंद्रनगर जं., विरमगाम जं., महेसाणा जं., ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर जं., आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर जं., जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 01906 की बुकिंग 3 अप्रैल, 2022 से तथा ट्रेन संख्‍या 09523 की बुकिंग 4 अप्रैल, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ाHindu Jagran Mahayagya: भारतीय नव संवत्सर के उपलक्ष में हिन्दू जागरण महायज्ञ का आयोजन

Hindi banner 02