archana sharma shraddhanjali

Dr. Archana Sharma suicide: दौसा के लालसोट में डॉ अर्चना शर्मा के द्वारा आत्महत्या करने के बाद देशभर गर्माया मामला

Dr. Archana Sharma suicide: दिवंगत डॉ अर्चना शर्मा के परिवार को न्याय दिलाने के लिए देशभर में हुआ प्रदर्शन

  • Dr. Archana Sharma suicide: आई एम ए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) सहित अन्य मेडिकल स्टाफ नर्सेज यूनियन ने निकाला कैंडल मार्च ।

रिपोर्ट: किशन वासवानी
माउंट आबू, 03 अप्रैल:
पिछले दिनों राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट शहर में डॉ अर्चना शर्मा के द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आने के बाद पूरे देश भर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहित अन्य चिकित्सा संगठन व नर्सेज यूनियन ने अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है ।

Archana sharma tribute

शनिवार को कैडल मार्च को स्थानीय ग्लोबल अस्पताल से नक्की झील तक निकाल कर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन माउंट आबू के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार शर्मा, सचिव डॉ पंकज गुप्ता सहित अन्य सभी मेडिकल एसोसिएशन व नर्सेज यूनियन ने माउंट आबू में अपना विरोध प्रदर्शित किया ।

क्या आपने यह पढ़ाPune Summer Special Trains: पुणे और वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के बीच मध्य रेल चलायेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें

रैली में आई एम ए अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार शर्मा,सचिव डॉ पंकज गुप्ता,ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉ प्रताप मिड्ढा,डॉ वैभव विशाल,डॉ कनक,डॉ सुधीर सिंह,डॉ सुरभि,डॉ जयेश चौहान,सरकारी सामुदायिक केंद्र से नर्सिंग स्टॉफ में प्रकाश चौहान,सिस्टर मैरी,आयुर्वेदिक अस्पताल से हरी शंकर सहित अन्य मेडिकल व नर्सिंग स्टॉफ ने भाग लेकर कैडल मार्च करते अपना विरोध दर्ज करवाया ।

अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन द्वारा भी डॉ अर्चना शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

Dr archana sharma
Hindi banner 02