जानिए..अहमदाबाद मंडल की कौनसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सेवा को किया गया विस्तारित

screenshot 20200525 164939 012937566793983714911

यात्रियों की सुविधा के लिए तथा इस अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा सूरत एवं पुरी, गांधीधाम एवं विशाखापटनम, गांधीधाम एवं केएसआर बेंगलुरू, अहमदाबाद एवं यशवंतपुर तथा भुज एवं बरेली के बीच चल रही 6 और विशेष ट्रेनों को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। जोधपुर एवं केएसआर बेंगलुरू तथा अजमेर एवं मैसूर के बीच चलने वाली दो विशेष ट्रेनें पश्चिम रेलवे के स्‍टेशनों से होते हुए गुज़रेंगी।         

अहमदाबाद, 29 नवम्बर: पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपरोक्त ट्रेनों के विस्तारित फेरों का विवरण नीचे दिया जा रहा है.

whatsapp banner 1

1. ट्रेन सं. 08502/08501 गांधीधाम- विशाखापटनम साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (10 फेरे)

ट्रेन सं. 08502 गांधीधाम- विशाखापटनम विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को गांधीधाम से 22.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 14.35 बजे विशाखापटनम पहुँचेगी। यह ट्रेन 6 दिसम्‍बर, 2020 से 3 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 08501 विशाखापटनम- गांधीधाम विशेष ट्रेन प्रत्‍येक गुरुवार को विशाखापटनम से 17.35 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 09.00 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन 3 से 31 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाखियाली जं., वीरमगाम जं., अहमदाबाद जं., आणंद जं., वडोदरा जं., अंकलेश्‍वर जं., सूरत, नंदुरबार, जलगाँव जं., भुसावल जं., मल्‍कापुर, अकोला जं., बडनेरा जं., वर्धा जं., चंद्रपुर महाराष्‍ट्र, बल्‍लारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामागुंडम, वारांगल, खम्‍मम, विजयवाड़ा जं., एलुरू, राजमुंद्री, सामलकोट जं. तथा दुववाडा स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सीटिंग तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।

2. ट्रेन सं. 06505/06506 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (8 फेरे)

ट्रेन सं. 06505 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु विशेष ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार को गांधीधाम से 09.15 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 03.30 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुँचेगी। यह ट्रेन 8 से 29 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 06505 केएसआर बेंगलुरु-गांधीधाम विशेष ट्रेन प्रत्‍येक शनिवार को केएसआर बेंगलुरु से 21.50 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 12.30 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन 5 से 26 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में सामाखियाली जं., ध्रांगध्रा, वीरमगाम जं., अहमदाबाद, नडियाड जं., वडोदरा जं., अंकलेश्‍वर जं., सूरत, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्‍याण जं., कर्जत, लोनावला, पुणे जं., सातारा, कराड, किर्लोस्‍करवाडी, सांगली, मीरज जं., बेलागावी, लोंडा जं., धारवाड़, बीरूर जं., अरसिकेरे जं., तिप्‍तूर, टुमकुर तथा यशवंतपुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

3. ट्रेन सं. 06501/06502 अहमदाबाद- यशवंतपुर साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (8 फेरे) 

ट्रेन सं. 06501 अहमदाबाद-यशवंतपुर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार को अहमदाबाद से 18.40 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 04.45 बजे यशवंतपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 8 से 29 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 06502 यशवंतपुर-अहमदाबाद विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को यशवंतपुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 02.20 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन 6 से 27 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में आणंद जं., वडोदरा जं., अंकलेश्‍वर जं., सूरत, नंदुरबार, जलगाँव जं., मनमाड जं., कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड जं., सोलापुर जं., कालाबुर्गी, वाडी, रायचुर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंटकल जं., गूटी जं., अनंतपुर, धर्मावर्मा जं. तथा हिंदूपुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

4. ट्रेन सं. 04322/04321 भुज-बरेली त्‍योहार विशेष ट्रेन (सप्‍ताह में 4 दिन) {35 फेरे}

 ट्रेन सं. 04322 भुज-बरेली विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को भुज से 18.05 बजे प्रस्‍थान करेगी तथा अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुँचेगी। यह ट्रेन 3 से 31 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इस प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 04321 बरेली-भुज विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बरेली से 06.35 बजे प्रस्‍थान करेगी तथा अगले दिन 08.50 बजे भुज पहुँचेगी। यह ट्रेन 30 नवम्‍बर से 30 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में गांधीधाम बीजी, सामाख्‍याली बीजी, भीलडी, पालनपुर जं., आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर जं., किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जं., जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई जं., राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं., पटौदी रोड, गढ़ी हरसारू, गुड़गाँव, पालम, दिल्‍ली कैंट, दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला, दिल्‍ली जं., गाजि़याबाद, पिलखुआ, हापुर, गजरौला जं., अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर तथा मिलक स्‍टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 04321 को मालखेड़ा स्‍टेशन पर अतिरिक्‍त ठहराव प्रदान किया गया है। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्‍बे होंगे।

5. ट्रेन सं. 04312/04311 भुज-बरेली त्‍योहार विशेष ट्रेन (त्रि-साप्‍ताहिक) {27 फेरे} 

ट्रेन सं. 04312 भुज-बरेली विशेष ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को भुज से 15.50 बजे प्रस्‍थान करेगी तथा अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुँचेगी। यह ट्रेन 1 से 30 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 04311 बरेली-भुज विशेष ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को बरेली से 06.35 बजे प्रस्‍थान करेगी तथा अगले दिन 11.00 बजे भुज पहुँचेगी। यह ट्रेन 1 से 31 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में गांधीधाम बीजी, सामाख्‍याली बीजी, ध्रांगध्रा, वीरमगाम जं., अआम्‍बली रोड, महेसाणा जं., पालनपुर जं., आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर जं., किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जं., जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई जं., राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं., पटौदी रोड, गढ़ी हरसारू, गुड़गाँव, पालम, दिल्‍ली कैंट, दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला, दिल्‍ली जं., गाजि़याबाद, पिलखुआ, हापुर, गजरौला जं., अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर तथा मिलक स्‍टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 04311 को मालखेड़ा स्‍टेशन पर अतिरिक्‍त ठहराव प्रदान किया गया है। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्‍बे होंगे। इनके अलावा नीचे दी गई दो ट्रेनें अपने निर्धारित विवरण के अनुसार पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी।

6. ट्रेन सं. 06507/06508 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु द्विसाप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (18 फेरे) 

ट्रेन सं. 06507 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु विशेष ट्रेन प्रत्‍येक गुरुवार एवं शनिवार को जोधपुर से 05.15 बजे प्रस्थान कर क्रमश: शनिवार एवं सोमवार को 03.00 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुँचेगी। यह ट्रेन 5 दिसम्‍बर, 2020 से 2 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 06508 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार एवं बुधवार को केएसआर बेंगलुरु से 21.50 बजे प्रस्थान कर क्रमश: बुधवार एवं शुक्रवार को 16.50 बजे जोधपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 2 से 30 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भगत की कोठी, लूनी जं., पाली मारवाड़, मारवाड़ जं., फालना, जवाई बाँध, आबू रोड, पालनपुर जं., सिद्धपुर, महेसाणा जं., अहमदाबाद, नडियाड जं., आणंद जं., वडोदरा जं., भरूच जं., सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्‍याण जं., कर्जत, लोनावला, पुणे जं., सातारा, कराड, सांगली, मीरज जं., घाटप्रभा, बेलागावी, लोंडा जं., धारवाड़, हुबली जं., हावेरी, रानीबेन्नूर, हरिहर, दवनगेरे, बीरूर जं., अरसिकेरे जं., तिप्‍तूर, टुमकुर तथा यशवंतपुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

7. ट्रेन सं. 06209/06210 अजमेर-मैसूर द्विसाप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (20 फेरे)

 ट्रेन सं. 06209 अजमेर-मैसूर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक शुक्रवार एवं रविवार को अजमेर से 05.30 बजे प्रस्थान कर क्रमश: रविवार एवं मंगलवार को 06.00 बजे मैसूर पहुँचेगी। यह ट्रेन 4 दिसम्‍बर, 2020 से 3 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 06210 मैसूर-अजमेर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार एवं गुरुवार को मैसूर से 18.35 बजे प्रस्थान कर क्रमश: गुरुवार एवं शनिवार को 17.30 बजे अजमेर पहुँचेगी। यह ट्रेन 1 से 31 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में ब्‍यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जं., फालना, पिंडवाड़ा, आबू रोड, पालनपुर जं., महेसाणा जं., अहमदाबाद, नडियाड जं., आणंद जं., वडोदरा जं., भरूच जं., सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्‍याण जं., कर्जत, लोनावला, पुणे जं., सातारा, कराड, किर्लोस्‍करवाडी, सांगली, मीरज जं., बेलागावी, लोंडा जं., धारवाड़, हुबली जं., हावेरी, रानीबेन्नूर, हरिहर, दवनगेरे, बीरूर जं., अरसिकेरे जं., तिप्‍तूर, टुमकुर, यशवंतपुर जं., केएसआर बेंगलुरु, रामनगरम तथा मंडया स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 06501, 06505 एवं 08502 की बुकिंग 1 दिसम्‍बर, 2020 से तथा ट्रेन सं. 04322 एवं 04312 की बुकिंग 30 नवम्‍बर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआर सीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

प्रदीप शर्मा
जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद