व्हाट्सअप डेस्कटॉप उपयोग करनेवालों के लिए खुशखबर, रोलआउट किया कॉलिंग फीचर

Big news for Whatsapp desktop users The company started rolling

टेक डेस्क, 23 जनवरी। व्हाट्सअप डेस्कटॉप का उपयोग करनेवालों के लिए बहुत ही अच्छा समाचार मिला है। कंपनी ने कॉलिंग फीचर रोलआउट किया है। इससे उपभोक्ताओं को लाभ होगा। जानकारी के अनुसार इसकी मदद से लैपटॉप और पीसी पर मैसेजिंग प्लेटफार्म का उपयोग किया जा सकेगा।
इस फीचर के उपयोग से व्हाट्सअप मोबाइल का काम लैपटॉप पर भी किया जा सकेगा। गत कई महीनों से कंपनी ऐलान कर रही थी कि शीघ्र ही फीचर की सुविधा दी जायेगी। ऐसे ही समय बहुत ही उपयोग कर्ताओं के लैपटॉप और पीसी में यह फीचर आ चुका है। वर्तमान समय में यह बीटा वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng

व्हाट्सअप वेब के लिए किसी भी प्रकार के इन्स्टोलेशन की जरूरत नहीं है। यह सभी ब्राउजर को सपोर्ट करता हैं। Wabetainfo कॉलिंग फीचर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। कंपनी ने एक युजर को ट्वीट शेयर किया है। जिसमें स्क्रीन पर कॉलिंग बटन स्पष्ट रूप से देखाई दे रहा है। उस पर बीटा लिखा हुआ है।

यह भी पढ़े…..रानीखेड़ा टेक्नोलाॅजी पार्क का जल्द शुरू होगा विकास कार्य, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

Advertisement