ओखा-हावड़ा और पोरबंदर-हावड़ा के बीच चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

 अहमदाबाद, 16 अक्टूबर: पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए ओखा-हावड़ा ओर पोरबंदर हावड़ा के बीच फेस्टिवल स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

  1. ट्रेन नं 02905/02906 ओखा – हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)  

ट्रेन संख्या 02905 ओखा-हावड़ा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 25 अक्टूबर से लेकर 29 नवम्बर, 2020 के बीच प्रति रविवार ओखा से सुबह 08.10 बजे रवाना होगी, राजकोट उसी दिन दोपहर में 12.39 बजे और हावड़ा तीसरे दिन प्रातः 03.35 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02906 हावड़ा-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल 27 अक्टूबर से 1 दिसम्बर, 2020 के बीच प्रति मंगलवार हावड़ा से रात को 22.50 बजे रवाना होकर राजकोट तीसरे दिन दोपहर में 13.26 बजे ओर ओखा शाम को 18.30 बजे पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सुरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, राज-नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चम्पा, रायगढ़, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी।  

2. ट्रेन नं 09205/09206 पोरबंदर – हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक)  

ट्रेन संख्या 09205 पोरबंदर-हावड़ा सुपरफास्ट द्वि-सप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से लेकर 26 नवम्बर, 2020 के बीच प्रति बुधवार व गुरुवार पोरबंदर से सुबह 08.00 बजे रवाना होगी, राजकोट उसी दिन दोपहर में 12.39 बजे और हावड़ा तीसरे दिन प्रातः 03.35 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09206 हावड़ा-पोरबंदर सुपरफास्ट स्पेशल 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 के बीच प्रति शुक्रवार व शनिवार को हावड़ा से रात को 22.50 बजे रवाना होकर राजकोट तीसरे दिन दोपहर में 13.26 बजे ओर पोरबंदर शाम को 18.10 बजे पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सुरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, राज-नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चम्पा, रायगढ़, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी।   उपरोक्त सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे। यह ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित रहेंगी।   

 ट्रेन संख्या 02905 ओखा-हावड़ा स्पेशल का आरक्षण 22 अक्टूबर से तथा 09205 पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल का 18 अक्टूबर, 2020 से नॉमिनेटेड पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर प्रारम्भ होगा।

प्रदीप शर्मा
जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद

*******

loading…