पश्चिम रेलवे की दो और विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन

अहमदाबाद, 03 दिसंबर: पश्चिम रेलवे द्वारा अधिसूचित किया गया है, कि ट्रेन संख्या 02931 / 02932 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद डबल डेकर स्पेशल तथा ट्रेन संख्या 02833/44 अहमदाबाद- हावड़ा स्पेशल के परिचालन समय में परिवर्तन किया गया है।       

Railways banner

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इन परिवर्तनोंं का विवरण सभी की जानकारी के लिए नीचे दिया जा रहा है : –

1. ट्रेन संख्या 02931 / 02932 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद डबल डेकर एक्सप्रेस स्पेशल

 ट्रेन नं 02931 मुंबई सेंट्रल -अहमदाबाद डबल डेकर स्पेशल 4 दिसम्बर, 2020 से अगली सूचना तक मुंबई सेंट्रल से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद स्टेशन पर इस ट्रेन के आगमन का समय संशोधित किया गया है, जिसके अनुसार यह ट्रेन 21.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02932 अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और 12.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।पश्चिम रेलवे पर ठहराव-: बोररीवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और नडियाद।

2. ट्रेन संख्या .02833 / 02834 अहमदाबाद – हावड़ा स्पेशल- अहमदाबाद

ट्रेन संख्या 02833 अहमदाबाद – हावड़ा स्पेशल 8 दिसंबर, 2020 से अहमदाबाद से 00.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.35 बजे संशोधित समय पर हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 02834 हावड़ा – अहमदाबाद स्पेशल 5 दिसंबर, 2020 से संशोधित समय पर 23.45 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन संशोधित समय पर 12.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।पश्चिम रेलवे पर ठहराव : -नडियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, उधना, बारडोली, मढ़ी, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, डोंडाइचा, सिंदखेड़ा, अमलनेर और धरण गांव।       

विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।