पश्चिम रेलवे की दो यात्री ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलाव

अहमदाबाद, 30 सितम्बर: यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे की दो ट्रेनों का कोच संयोजन बदलने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत इन ट्रेनों के जनरेटर कार कोच को जनरल सेकेंड क्लास सह दिव्यांग फ्रेंडली कोच से बदला जायेगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन गाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है :

  1. ट्रेन नम्बर 02915/02916 अहमदाबाद – दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस स्पेशल में एक सामान्य द्वितीय श्रेणी सह दिव्यांग मित्रवत कोच जनरेटर कार के बदले प्रदान किया जायेगा। यह बदलाव अहमदाबाद से 05.10.2020 से और दिल्ली से 06.10.2020 से लागू होगा।
  2. ट्रेन नम्बर 02917/ 02918 अहमदाबाद – हज़रत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल में एक सामान्य द्वितीय श्रेणी सह दिव्यांग मित्रवत कोच जनरेटर कार के बदले अहमदाबाद से 05.10.2020 से और हजरत निजामुद्दीन से 06.10.2020 से लगाया जायेगा।
loading…