Big news for passengers: यात्रियों के लिए बड़ी खबर; अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें हुई रद्द कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया
Big news for passengers: जबलपुर मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

अहमदाबाद, 14 जून: Big news for passengers: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल पर मालखेड़ी और महादेवखेड़ी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
निरस्त ट्रेनें
- 16,23,30 जून और 7 जुलाई 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 18 व 25 जून और 02 व 9 जुलाई 2024 को पटना से चलने वाली ट्रेन संख्या 19422 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 19 व 26 जून और 3 जुलाई 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 22 व 29 जून और 6 जुलाई 2024 को कोलकाता से चलने वाली ट्रेन संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 5, 6, 7 और 9 जुलाई 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 6, 7, 8 और 10 जुलाई 2024 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 23 और 30 जून 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल निरस्त रहेगी।
- 25 जून और 02 जुलाई 2024 को पटना से चलने वाली ट्रेन संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल निरस्त रहेगी।
- 02 और 09 जुलाई 2024 को भुज से चलने वाली ट्रेन संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 29 जून और 6 जुलाई 2024 को शालीमार से चलने वाली ट्रेन संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 5 जुलाई 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 3 जुलाई 2024 को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
यह खबर भी पढ़ें:- Unreserved special train: उधना-भागलपुर और उधना-बरौनी के बीच चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- 24, 28 जून और 1,5,8 जुलाई 2024 को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल के रास्ते चलेगी।
- 15, 17, 22, 24, 29 जून और 1,6,8 जुलाई 2024 को सोमनाथ से चलने वाली ट्रेन संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर के रास्ते चलेगी।
- 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30 जून और 1, 3, 4, 5 जुलाई 2024 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कटनी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी।
- 29, 30 जून और 2, 3, 4 जुलाई 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी।
- 26 जून 2024 को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कटनी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी।
- 28 जून 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी।
- 12,14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 जून और 3, 5, 7 जुलाई 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना के स्थान पर मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना के रास्ते चलेगी।
- 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 जून और 1, 3, 6, 8 जुलाई 2024 को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बीना-गुना-रुठियाई-मक्सी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलेगी।
- 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 जून और 1, 2, 4, 6, 8, 9 जुलाई 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना के रास्ते चलेगी।
- 13, 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28, 30 जून और 2, 4, 5, 7, 9 जुलाई 2024 को वाराणसी से चलने वाली ट्रेन संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बीना-गुना-रुठियाई-मक्सी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलेगी।
- 14, 21, 28, जून और 5 जुलाई 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना के स्थान पर मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना के रास्ते चलेगी।
- 17, 24 जून और 1, 8 जुलाई 2024 को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग बीना-गुना-रुठियाई-मक्सी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलेगी।
ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें