16 नवंबर को चलेगी अहमदाबाद- हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल

Ahmedabad railway Station

 अहमदाबाद, 13 नवम्बर: पश्चिम रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्रियों की संख्या को देखते हुए अहमदाबाद और हावड़ा के बीच (एक फेरा) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है ,जिसका विवरण इस प्रकार है:-   

ट्रेन संख्या 09481 अहमदाबाद – हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल (एक ट्रिप)ट्रेन संख्या 09481 अहमदाबाद – हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 16 नवंबर 2020 (सोमवार) को अहमदाबाद से 17:15 बजे चलकर तीसरे दिन (बुधवार) को प्रातः 03:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन आणंद, वड़ोदरा, सूरत, नंदूरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंडिया जं., राज नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर तथा खड़कपुर स्टेशनों पर रुकेगी।   इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल क्लास के रिजर्व कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित रहेगी।

यात्रियों से निवेदन है कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करे ,निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पूर्व स्टेशन पहुंचे तथा मास्क लगाये तथा सोशल डिस्टेसिंग रखें।

whatsapp banner 1