Munmun dutta

Munmun dutta troubles increased: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता की मुश्किलें बढ़ी, इस मामले में हो सकती है गिरफ्तारी

Munmun dutta troubles increased: मुनमुन ने पिछले साल 9 मई को एक वीडियो जारी कर अनुसूचित जाति समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी

मुंबई, 29 जनवरीः Munmun dutta troubles increased: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीवी शो है। ये शो 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है। दर्शकों को भी ये भी शो बेहद पसंद आता है। शो में ‘बबीता जी’ का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस बीच मुनमुन दत्ता की मुश्किलें बढ़ (Munmun dutta troubles increased) गई हैं। दरअसल मुनमुन दत्ता ने एक मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। जिसे हिसार की एससी एसटी एक्ट के तहत स्थापित विशेष अदालत के जज अजय तेवतिया ने खारिज कर दी हैं। याचिका खारिज होने के बाद मुनमुन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा हैं।

क्या है मामला

मुनमुन दत्ता ने पिछले साल 9 मई को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर अनुसूचित जाति समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिस बारे में दलित अधिकारी कार्यकर्ता व वकील रजत कल्सन ने थाना शहर हांसी में 13 मई को एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज कराया था। मुनमुन (Munmun dutta troubles increased) के खिलाफ हरियाणा के हांसी के अलावा उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान व मध्यप्रदेश में भी एफआईआर दर्ज हुई है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Child killed family members: एक बार फिर पबजी ने ली जान, गेम खेलने से मना करने पर लड़के ने मां और भाई-बहन को मारी गोली

इन मुकदमों को लेकर मुनमुन (Munmun dutta troubles increased) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सभी मुकदमों की जांच एक जगह हरियाणा के हांसी में करने की मांग की थी। वहीं उन्होंने दायर याचिका में मांग की थी कि उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों को खारिज किया जाए, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया था।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका ठुकराई जाने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रूख कर गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी, लेकिन बाद में उनके वकील ने हाईकोर्ट से याचिका वापस ले ले थी। जिसके बाद उन्होंने (Munmun dutta troubles increased) हिसार की एससी एसटी एक्ट के तहत स्थापित अदालत में याचिका दायर की थी, जिस पर 25 जनवरी को दोनों पक्षों की बहस हुई थी। लेकिन कल अदालत ने मुनमुन की याचिका को खारिज कर दिया हैं।

Hindi banner 02