Kangana

Kangana Ranaut Statement: चुनाव लड़ने को लेकर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान

whatsapp channel

मनोरंजन डेस्क, 23 मार्चः Kangana Ranaut Statement: अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है। वहीं अब खुद कंगना ने चुनाव लड़ने की खबरों को हवा दे दी है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Vasantotsav Karyakram: वसंत कन्या महाविद्यालय में वसंतोत्सव कार्यक्रम संपन्न

दरअसल कंगना ने  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बगलामुखी मंदिर में देवी से आशीर्वाद लिया। लोकसभा चुनाव को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो चुनाव लड़ेंगी, तो कंगना ने कहा, माता की कृपा होगी, तो वह मंडी संसदीय क्षेत्र से जरूर चुनाव लड़ेंगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी। 

कंगना के इस बयान के बाद से कहा जा रहा है कि बीजेपी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि बीजेपी फ़िल्मी जगत के जानेमाने नाम को चुनावी मैदान में अपना सिपाही बनाकर उतार रही हो। पार्टी ने इस बार भी हेमा मालिनी को मथुरा लोकसभा सीट से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें