Ghanshyam nayak died

Ghanshyam nayak died: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘नट्टूकाका’ उर्फ ​​घनश्याम नायक का निधन

Ghanshyam nayak died: घनश्याम नायक को पिछले साल सितंबर में गले के कैंसर का पता चला था

मुंबई, 03 अक्टूबरः Ghanshyam nayak died: मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का निधन हो गया हैं। वे 67 साल के थे। घनश्याम नायक को पिछले साल सितंबर में गले के कैंसर का पता चला था। उस समय घनश्याम नायक 13 दिन अस्पताल में थे और ऑपरेशन में 8 ट्यूमर निकाले गए। लेकिन वो कैंसर से उबर नहीं पाए और आज मुंबई के मालाड इलाके में सूचक अस्पताल में शाम 5.30 बजे उनका निधन हुआ।

नट्टू काका मुंबई के मालाड इलाके में रहते थे। सीरियल में उनका किरदार काफी लोकप्रिय था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए घनश्याम की मौत की पुष्टि की। घनश्याम जी मेरे साथ साल 2001 से जुड़े हुए थे।

क्या आपने यह पढ़ा… Kabul blast: काबुल में मस्जिद के दरवाजे पर बम विस्फोट, कई लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि मेरा और उनका रिश्ता काफी गहरा और पारिवारिक किस्म का था। उनका आशीर्वाद न सिर्फ मुझ पर बल्कि सीरियल की पूरी यूनिट पर हुआ करता था और हम सब मिलकर हंसी-खुशी काम किया करते थे। वो बहुत ही प्यारे और नेक इंसान थे। हम सब उन्हें काफी मिस करेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng