Tribal Youth Festival: वाराणसी मे सात दिवसीय जन जातीय युवा महोत्सव शुरू
Tribal Youth Festival: 16 वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम मे उड़ीसा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के युवा कर रहे शिरकत
- Tribal Youth Festival: जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और रोहनिया के विधायक सुनील पटेल ने किया महोत्सव का उद्घाटन

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 मार्च: Tribal Youth Festival: नेहरू युवा केन्द्र , माय भारत वाराणसी ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा सोना तालाब स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल में 16 वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या एवं विशिष्ट अतिथि विधायक रोहनिया सुनील पटेल रहे. कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
अवसर पर मुख्य अतिथि ने जनजातीय युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कंधमाल ओडिशा, बालाघाट मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के कांकेर,दंतेवाड़ा,सुकमा, से आये आदिवासी समुदाय के प्रतिभागियों का काशी की घरती पर स्वागत करती हूं। इस कार्यक्रम का आयोजन एक दूसरे की संस्कृति, वेश भूषा, विचार का आदान प्रदान के उद्देश्य से किया गया है जिसका आप सब भरपूर लाभ लेl भारत में सबसे अधिक युवा आबादी है। युवाओं में असीम ऊर्जा होती है आवश्यकता है उसे रचनात्मक दिशा में लगाने की।
यह भी पढ़ें:- Porbandar-Shalimar Express train cancelled: पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
आपने कहा कि सफलता उसी को मिलती है जो चुनौतियों का डट कर मुकाबला करता है। उन्होंने युवाओं का आवाह्न किया कि प्रधान मंत्री ने जो सपना 2047 तक भारत को विकसित बनाने का देखा है उसे युवा अवश्य पूरा करेगा. विधायक सुनील पटेल ने कहा कि युवा भारत के भविष्य हैl आप सब एक दूसरे की संस्कृति से जुड़े और उनके बारे में जाने। जब यहाँ से आप लोग वापस अपने समुदाय में जाये तो यहां के अनुभव को सांझा करे ।

नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक माहे आलम ने सात दिवसीय आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उनको राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। एपीएस सुभाष प्रजापति ने भी युवाओं के बीच 7 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी। इस 16 में जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में 200 प्रतिभागी एवं उनकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ बीएसएफ के 20 स्कॉर्ट पधारे हैं।स्वागत गीत छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया हैl लोक नृत्य बालाघाट के की टीम ने प्रस्तुत किया। अतिथियों के शिविर में पहुंचने पर प्रतिभागियों ने पारंपरिक वेशभूषा में बैंड बाजा के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन अंगद यादव द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केंद्र वाराणसी के जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू ने किया। अवसर पर शिव धार यादव प्रबंधक सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल, नेहरू युवा केंद्र भदोही के जिला युवा अधिकारी रामगोपाल ,आइकॉन राम सिंह ,राकेश, देवेंद्र नवीन सिंह, राजीव विनोद आदि उपस्थित रहे.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें