टोल टैक्स (Toll Tax) की पूरी अदायगी नहीं होगी तो फास्टैग और बैंक खाता होगा सील

(Toll Tax)

टोल टैक्स (Toll Tax) की पूरी अदायगी नहीं होगी तो फास्टैग और बैंक खाता होगा सील

नई दिल्ली, 06 मार्चः फास्टैग तकनीक से न सिर्फ सरकार का राजस्व बढ़ा है बल्कि देशभर के टोल प्लाजा पर यातायात जाम की समस्या कम हो रही है लेकिन मानवरहित टोल व्यवस्था का वेजा फायदा उठाकर व्यावसायिक वाहनों द्वारा कम टोल टैक्स (Toll Tax) का भुगतान करने की शिकायतें आ रही हैं ऐसे वाहन चालक सावधान हो जायें क्योंकि सरकार ने उनके फास्टैग और बैंक खाता सील करने की कार्यवाही शुरू कर दी है

सड़क परिवहन व राज्यमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी प्रकार की निजी कारों के लिए बैंगनी रंग फास्टैग दिया जाता है और टोल प्लाजा पर उनके लिए टोल की दरें एक समान हैं लेकिन तीन पहिया व चार पहिया के व्यावसायिक वाहनों की टोल टैक्स की दरें उनके एक्सल के अनुसार तय होती हैं इसलिए व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी के मुताबिक बैंगनी, गुलाबी, नारंगी, पीला, आसामानी नीला व काले रंग का फास्टैग उनके एक्सल भार के तहत जारी किया जाता है

टोल प्लाजा के वाहन के फास्टैग रंग के आधार पर स्वतः टोल टैक्स का भुगतान होता जाता है अधिकारी ने माना कि कई स्थानों से व्यावसायिक वाहनों द्वारा तय फास्टैग नहीं लगाने के कारण कम टोल टैक्स भुगतान की शिकायतें मिल रही हैं हालांकि इसकी संख्या ज्यादा नहीं है ऐसे वाहनों का फास्टैग व बैंक खाता सील करने की कार्यवाही शुरू हो गई है जिससे उक्त वाहनों को दो गुना टैक्स देना होगा

Whatsapp Join Banner Eng

विभाग इस खामी को दूर करने के लिए काम कर रहा है जिससे कम टैक्स देनेवाले वाहनों से जुर्माने के साथ पूरा टैक्स वसूला जा सके सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि ऑटोमेटिक व्हीकल क्लासीफायर तकनीक से कम टैक्स का भुगतान करनेवाले वाहनों को पकड़ लिया जाता है

उदाहरण के लिए भारी व्यावसायिक मशीन के फास्टैग का रंग काला होता है और इसकी टोल दरें सबसे अधिक होती हैं जबकि दो एक्सल ट्रक-बस हलके व्यावासायिक वाहन एलसीवी के फास्टैग का रंग हरा है इसकी टोल दरें निजी वाहन कार से थोड़ी अधिक होती है  

यह भी पढ़ेे.. भारत (India) ने इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हराया, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने झटके 5-5 विकेट