Tejashwi yadav edited e1682667886165

Tejashwi Yadav Statement: बिहार के सियासी संकट पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

Tejashwi Yadav Statement: इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे: तेजस्वी यादव

पटना, 27 जनवरीः Tejashwi Yadav Statement: बिहार में जारी सियासी संकट के बीच आरजेडी खेमे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। दरअसल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे। साथ ही साथ तेजस्वी ने यह भी कहा, इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे।

सूत्रों के बताए मुताबिक, आरजेडी किसी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री पद के लिए ऑफर कर सकती हैं। वहीं तेजस्वी की इस हुंकार पर जेडीयू की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि, हमारी तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया हैं। इसका मतलब है कि उनके मन में चोर हैँ।

आरजेडी ने 1 बजे बुलाई विधायक दल की बैठक

इस संकट से निपटने के लिए आरजेडी ने 1 बजे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर विधायक दल की मीटिंग बुलाई हैं। कहा जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता हैं।

लालू-नीतीश के बीच बातचीत बंद

नीतीश कुमार के पाला बदलने की खबरों पर आरजेडी सुप्रीमो बेचैन हो गए हैं। उन्होंने तकरीबन 5 बार नीतीश कुमार को फोन मिलाया। किंतु नीतीश ने लालू के फोन का जवाब नहीं दिया। इस बात से साफ संदेश मिलता है कि, नीतीश एक बार फिर मोदी की शरण में जाने वाले हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Republic Day Celebration in VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण में गणतंत्र दिवस सोल्लास संपन्न

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें