Rakesh Tikait e1632478559109

Rakesh Tikait: राकेश टिकैत ने जो बाइडेन से की यह अपील, जानें क्या कहा

Rakesh Tikait: टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी के साथ हमारे मसलों पर भी चर्चा करें

नई दिल्ली, 24 सितंबरः Rakesh Tikait प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात पर हर किसी की निगाहें हैं। इस मीटिंग से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक संदेश दिया है और कहा है कि पीएम मोदी के साथ हमारे मसलों पर भी चर्चा करें।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम भारतीय किसान मोदी सरकार की ओर से लाए गए 3 कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। पिछले 11 महीनों से विरोध प्रदर्शन में 700 किसानों की मौत हो चुकी हैं। हमें बचाने के लिए इन काले कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए। कृपया पीएम मोदी से मिलते समय हमारी चिंता पर ध्यान दें। उन्होंने इस ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को टैग भी किया हैं।

Advertisement

क्या आपने यह पढ़ा… Delhi rohini court firing: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोगों की मौत

बता दें कि भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। राकेश टिकैत की अगुवाई में दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन हो रहा हैं। वहीं दिल्ली-सिंघु बॉर्डर, दिल्ली-टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों का जमावड़ा हैं। पिछले एक साल से किसानों का यह प्रदर्शन जारी हैं।

Whatsapp Join Banner Eng