Rahul gandhi

Rahul gandhi targeted PM modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा…

Rahul gandhi targeted PM modi: हम पीएम मोदी से नहीं डरते, जो करना हो कर लेंः राहुल गांधी

नई दिल्ली, 04 अगस्तः Rahul gandhi targeted PM modi: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की जा रही जांच के सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना बयान दिया है। उन्होंने इस दौरान कहा है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं। उन्हें जो करना है वो कर लें। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह दबाव डालकर हमें चुप नहीं करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा काम लोकतंत्र बचाने का है।

गौरतलब है कि यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील किए जाने के बाद से कांग्रेस, भाजपा सरकार पर हमलावर है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया था कि याचना नहीं अब रण होगा। ईडी ने कल दिल्ली में हेराल्ड हाउस की इमारत में यंग इंडियन के कार्यालय को सील कर दिया था।

बता दें कि इसके पीछे वजह बताई गई थी कि तलाशी के दौरान कार्यालय में कोई भी उपलब्ध नहीं था। इसलिए वे तलाशी पूरी नहीं कर पाए। आदेश में कहा गया है कि एजेंसी से बिना पूर्व अनुमति के परिसर नहीं खोला जाएगा। इसके बाद से कांग्रेस इस कार्रवाई पर भड़की हुई है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Azam khan news: सपा नेता आजम खां की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में कराए गए भर्ती

Hindi banner 02