Prince Raj

Prince paswan: लोजपा सांसद प्रिंस पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला

Prince paswan: प्रिंस राज पासवान के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं

नई दिल्ली, 14 सितंबरः Prince paswan: लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद और चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज पासवान के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। पीड़ित युवती ने लगभग तीन महीने पहले कनॉट प्लेस थाने में प्रिंस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन तब से अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

अब अदालत के आदेश के बाद कनॉट प्लेस थाने ने प्रिंस पासवान (Prince paswan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। पीड़िता ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया है कि दुष्कर्म के दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया था। उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा जा रहा था। प्रिंस पासवान ने पीड़िता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi: अलीगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

पीड़िता का आरोप है कि वह लोजपा की सदस्य रह चुकी है। खबर है कि खुद प्रिंस पासवान की तरफ से भी इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं। प्रिंस ने अपने एफआईआर में दावा किया है कि युवती ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। प्रिंस ने इस मामले में 17 जून को ट्वीट कर अपने खिलाफ लगे आरोपों को गलत बताया था।

Whatsapp Join Banner Eng