PM Modi

PM Modi inaugurates biplabi bharat gallery: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बिप्लबी भारत गैलरी का उद्घाटन, बीरभूम हिंसक घटना को लेकर कही यह बात

  • राज्य सरकार बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को सजा दिलवाएगी: पीएम मोदी

PM Modi inaugurates biplabi bharat gallery: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुःख व्यक्त करता हूं: पीएम मोदी

नई दिल्ली, 23 मार्चः PM Modi inaugurates biplabi bharat gallery: आज शहीद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में एक गैलरी का उद्घाटन किया हैं। पीएम ने विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिप्लबी भारत गैलरी का उद्घाटन (PM Modi inaugurates biplabi bharat gallery) किया। इस दौरान पीएम ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक घटना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Modi inaugurates biplabi bharat gallery) कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुःख व्यक्त करता हूं और अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। आशा है कि राज्य सरकार बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को सजा दिलवाएगी। पीएम ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देनेवालों को और ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें।

क्या आपने यह पढ़ा…… Satyendar jain inaugurates urodynamic lab: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एलएनजेपी अस्पताल में अत्याधुनिक वीडियो-यूरोडायनामिक लैब का उद्घाटन किया

PM Modi inaugurates biplabi bharat gallery: उन्होंने आगे कहा कि आपको वो समय भी याद होगा जब हमारे यहां आए दिन प्राचीन मंदिरों की मूर्तियां चोरी होने की खबरें आती थीं। हमारी कलाकृतियां की बेधड़क विदेशों में तस्करी होती थीं, जैसे उनकी कोई अहमियत ही नहीं थी, किंतु अब भारत की उन धरोहरों को वापस लाया जा रहा हैं।

पीएम ने कहा कि 2014 से पहले के कई दशकों में सिर्फ दर्जनभर प्रतिमाओं को ही भारत लाया जा सका था। लेकिन बीते 7 सालों में ये संख्या सवा 2 सौ से अधिक हो चुकी हैं। अपनी संस्कृति, सभ्यता की ये निशानियां, भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ी को निरंतर प्रेरित करें, इस दिशा में यह बहुत बड़ा प्रयास हैं।

Hindi banner 02