PM Modi

PM Modi in Ayodhya: राम की नगरी में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें कब होगी प्राण प्रतिष्ठा

PM Modi in Ayodhya: अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं

अहमदाबाद, 22 जनवरीः PM Modi in Ayodhya: 500 सालों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया हैं। आज अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं। पूरा देश राम भक्ति में मग्न हो गया हैं। मशहूर हस्तियां, उद्योगपति, लोकप्रिय क्रिकेटर और साधु-संत इस समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं।

इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रामनगरी में पहुंच गए हैं। पीएमओं ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पीएम के प्लेन से अयोध्या का नजारा कैद किया गया है। अयोध्या बेहद खूबसूरत और राममय लग रही है।

पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे हेलीकॉप्टर से राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे
  • 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक राम जन्मभूमि परिसर का भ्रमण करेंगे
  • पीएम मोदी दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। 
  • 12:55 बजे पीएम मोदी पूजा स्थल से प्रस्थान करेंगे। 
  • पीएम मोदी दोपहर 1:00 बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर आएंगे।
  • दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक पीएम मोदी अयोध्या में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेना 
  • दोपहर 2.10 बजे प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में कुबेर टीला जाएंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. UP Stamp Minister Calls For Lighting Ram Jyoti: उत्तरप्रदेश के स्टांप मंत्री ने अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाने का किया आह्वान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें