Patna bomb blast case

Patna bomb blast case: पटना बम विस्फोट मामले में आया कोर्ट का फैसला, जानें किसे मिली सजा

Patna bomb blast case: इस विस्फोट कांड में अभी तक 187 लोगों की सुनवाई हो चुकी हैं

पटना, 27 अक्टूबरः Patna bomb blast case: आठ वर्ष पूर्व पटना में हुए बम विस्फोट कांड में एनआईए की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुना दिया हैं। अदालत ने एक आरोपी फखरुद्दीन को बरी कर दिया है जबकि अन्य सभी आरोपियों को दोषी पाया है जिन्हें पहली नवंबर को सजा का फैसला दिया जाएगा। इस विस्फोट कांड में अभी तक 187 लोगों की सुनवाई हो चुकी हैं।

27 अक्टूबर 2013 में हुए इस बम विस्फोट कांड में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 31 अक्टूबर 2013 जांच एनआईए को सौंपी गयी थी। जहाँ इसकी फिर से प्राथमिकी दर्ज हुई। इस कांड में नाबालिग समेत 12 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था। जिसमें बीमारी से एक अभियुक्त की मौत हो गई थी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Amarinder singh new party: नई पार्टी पर क्या बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह…?

इस मामले में आरोपित अन्य पांच आतंकियों को पहले ही उम्रकैद की सजा दे दी गई हैं। इसमें उमरसिद्दीकी, अजहरुद्दीन, अहमद हुसैन, इफ्तिखार आलम, हैदर अली उर्फ अब्दुल्ला उर्फ ब्लैकब्यूटी, मों मोजीबुल्लाह अंसार, इम्तियाज अंसारी उर्फ आलम शामिल हैं।

Whatsapp Join Banner Eng