Vaccine

Moderna Vaccine: डीसीजीआई ने मॉडर्ना वैक्सीन को दी आपात इस्तेमाल की मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर

Moderna Vaccine: देश को एक ओर कोरोना वैक्सीन मिल गई है

नई दिल्ली, 29 जूनः Moderna Vaccine: देश को एक ओर कोरोना वैक्सीन मिल गई है। अमेरिकी वैक्सीन कंपनी मॉडर्ना को डीसीजीआई से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। नीति आयोग के सदस्य डॉ.वीके पॉल ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मॉडर्ना के आने से देश में कुल चार टीके हो जाएंगे। बता दें कि कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पुतनिक को पहले ही मंजूरी मिल गई है। डीसीजीआई ने दवा निर्माता कंपनी सिप्ला को भारत में मॉडर्ना वैक्सीन की आयात की मंजूरी दे दी है।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि मॉडर्ना की वैक्सीन मैसेंजर आरएनए पर निर्भर करती है जो कोशिकाओं को कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी तैयार करने के लिए प्रोग्राम करते हैं। नेशनल टास्क फोर्स के प्रमुख वीके पॉल कह चुके हैं कि सरकार लगातार विदेशी वैक्सीन निर्माताओं के संपर्क में है।

क्या आपने यह पढ़ा… BJP delegation met Rajasthan Governor: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल