Mithun

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) हुए भाजपा में शामिल, पढ़ें पूरी खबर

(Mithun Chakraborty)

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) हुए भाजपा में शामिल, पढ़ें पूरी खबर

कोलकाता, 06 मार्चः बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) भाजपा में शामिल हो गये हैं। इसके बाद वे बिग्रेड परेड ग्राउंड में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली में भी शामिल हुए। उन्हें बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय और शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद थे।

इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार सुबह मिथुन चक्रवर्ती से उनके निवास स्थान पर मुलाकात भी की थी। इसके बाद ही मिथुन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी। लेकिन अब मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा में शामिल होकर अटकलों पर रोक लगा दी है।

Whatsapp Join Banner Eng

प्रशंसकों के बीच खासे लोकप्रिय मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बिना राजनीति के गरीबों के लिए काम करना पसंद करेंगे। बता दें कि अपने गृहराज्य पश्चिम बंगाल में वे खासें लोकप्रिय है वह टीएमसी से राज्यसभा सांसद भी रह चुके है लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने 2016 में पद छोड़ दिया था

यह भी पढ़े.. मारकंडेय महादेव कैथी (Markandey Mahadev Kaithi) सम्पूर्ण क्षेत्र को विकसित किया जायेगा: डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय