Meerabai chanu

Mirabai chanu won gold in commonwealth games: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला गोल्ड, मीराबाई चानू ने किया कमाल…

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को स्वर्ण जीतने पर बधाई दी है

Mirabai chanu won gold in commonwealth games: स्टार वेटफिल्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को 49 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता

नई दिल्ली, 31 जुलाईः Mirabai chanu won gold in commonwealth games: बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन भारत कोई मेडल नहीं जीत सका था। भारतीय खिलाड़ियों ने इसकी भरपाई टूर्नामेंट के दूसरे दिन की। भारतीय वेटलिफ्टरों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल जीत लिए। स्टार वेटफिल्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को 49 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

मीराबाई चानू ने स्नैच में 88 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलोग्राम का भार उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 197 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले वेटलिफ्टिंग में 55 किलोग्राम भारवर्ग में संकेत ने रजत पदक जीतकर भारत का पहला पदक दिलाया। इसके बाद वेटलिफ्टिंग में ही देश को दूसरा पदक मिला। गुरुराजा ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में 269 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीता।

मीराबाई का यह उनके राष्ट्रमंडल खेलों के करियर में दूसरा स्वर्ण है। इससे पहले उन्होंने पिछली बार गोल्ड कोस्ट (2018) में सोना जीता था। मीराबाई ने 2014 (ग्लास्गो) में रजत जीता था। 109 किलो से मीराबाई को संतुष्टि नहीं मिली। उन्होंने दूसरे प्रयास में इसमें सुधार किया और 113 किलो का भार उठाया। वह तीसरे प्रयास में 115 किलो उठाना चाहती थीं, लेकिन विफल रहीं। इस तरह क्लीन एंड जर्क में मीराबाई का स्कोर 113 किलो रहा। उन्होंने स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिलाकर कुल 201 किलो भार उठाया।

पीएम मोदी ने मीराबाई चानू को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को स्वर्ण जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ”असाधारण मीराबाई चानू ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया! हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में एक स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया। उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नए एथलीटों को।”

क्या आपने यह पढ़ा…. Benefits of eating fenugreek seeds: रोजाना भीगे हुए मेथी के दाने खाने से मिलेंगे आपको अनेक सेहतमंद फायदे, आइए जानें…

Hindi banner 02