Mamata Meet PM Modi

Mamata Meet PM Modi: पीएम संग हुई बैठक पर बोली ममता, चुनाव पर नहीं बल्कि कोरोना पर हुई चर्चा

Mamata Meet PM Modi: ममता ने कहा कि हमने कोरोना महामारी पर चर्चा की और अपने राज्य के लिए जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीन की मांग की

नई दिल्ली, 27 जुलाईः Mamata Meet PM Modi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम अपने पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची। ममता ने आज कांग्रेस नेता कमलनाथ और आनंद शर्मा समेत चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की। इसके बाद ममता ने पीएम मोदी से मुलाकात की।

Mamata Meet PM Modi: मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि हमने कोरोना महामारी पर चर्चा की और अपने राज्य के लिए जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीन की मांग की। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को बताया कि बंगाल को वैक्सीन कम मिली हैं हमें और वैक्सीन की जरूरत हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. UP Election 2022: अखिलेश को मिला शरद पवार का साथ, एनसीपी के साथ गठबंधन करेगी सपा

ममता ने कहा कि मैंने राज्य का नाम बदलने के लंबित मुद्दे को भी उठाया। इस पर पीएम ने कहा कि वह देखेंगे। ममता ने कहा कि पीएम संग हुई बातों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। बता दें कि बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर कब्जा करने के बाद ममता की पीएम संग यह पहली मुलाकात थी।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें