Mamata Banerjee speech

Mamata Banerjee statement: ममता ने दी ईद की बधाई; बोली जान दे दूँगी देश के लिए पर बंगाल मे UCC और CAA नहीं लागू होने दूँगी

Mamata Banerjee statement: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकता के रेड रोड मे आयोजित ईद के नमाज कार्यक्रम मे लिया भाग

whatsapp channel

कोलकाता, 11 अप्रैल: Mamata Banerjee statement: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के रेड रोड एरिया मे आयोजित ईद की नमाज कार्यक्रम मे हिस्सा लेने पहुची थी। इस मौके पर उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबादी दी। साथ ही उन्होंने ने कहा यह खुशियों की ईद है ।

यह भी पढ़ें:- PM Modi on the cover page of Newsweek: US की मैगजीन न्यूजवीक ने पी एम मोदी को कवर पेज पर दिया स्थान

ईद को एक महिना उपवास करके मनाना बहुत बड़ी बात है। मुख्यमंत्री ममता ने कहा हम देश के लिए खून बहाने को तैयार है लेकिन देश के लिए अत्याचार हम सहन नहीं कर सकती। उन्होंने कहा मै आपकी सुरक्षा चाहती हूँ सभी धर्मों सद्भाव चाहती हूँ। इस लिए समान नागरिक संहिता हमे स्वीकार नहीं है।

ईद की नमाज को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने साफ शब्दों मे बोली कि वह यूनिफॉर्म सिविल कोड NRC और CAA लागू नहीं होने दूँगी।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें