Landslide 9 workers killed

Landslide 9 workers killed: रामबन में निर्माणाधीन टनल के बाहर फिर लैंडस्लाइड, अब तक 9 मजदूरों की मौत

Landslide 9 workers killed: नया भूस्खलन आने से राहत और बचाव काम रुका, अब तक 9 मजदूरों की मौत

जम्मू-कश्मीर, 20 मई: Landslide 9 workers killed: रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिर गया था जिसमें 10 लोग फंस गए थे. अब जानकारी सामने आ रही है कि इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.  

रामबन एसएसपी मोहिता शर्मा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि कुल 10 लोग थे जिसमें 5 व्यक्ति बंगाल से, 1 व्यक्ति असम से, 2 व्यक्ति नेपाल से और 2 व्यक्ति स्थानीय निवासी थे. अभी तक 9 शव हम निकाल चुके हैं. इस मामले में लापरवाही को लेकर धारा 287, 336, 337 और 304A के तहत FIR दर्ज़ किया गया है.

रामबन के नायब तहसीलदार जावेद ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि कल सुबह हमने बचाव अभियान 9:30 बजे शुरू किया और 5:30 बजे तक 90% रास्ता साफ कर दिया था. सिर्फ 10% ही मलबा रह गया था. लेकिन उसके बाद एक नया भूस्खलन आ गया जिसके बाद दोबारा मशीनें लानी पड़ी. बचाव अभियान में बारिश ने भी परेशानी डाली, मशीनों और कर्मचारियों की संख्या और बढ़ा दी गई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है.

यह भी पढ़ें:-Petrol and diesel prices reduced: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल से घटाई एक्साइज ड्यूटी, पेट्रोल 9.5 रुपये तो डीजल 7 रुपये होगा सस्ता

Hindi banner 02