Yogi

Lakhimpur case update: लखीमपुर मामले की जांच करेंगे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव

Lakhimpur case update: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जांच के लिए प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया है

नई दिल्ली, 07 अक्टूबरः Lakhimpur case update: इलाहाबाद उच्चन्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव लखीमपुर मामले की जांच के लिए नियुक्त किए गए हैं। एकल आयोग मामले ही मामले की जांच करेगा। जांच आयोग का मुख्यालय लखीमपुर में बनाया जाएगा। यह आयोग 2 महीने के भीतर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट करेगा।

वहीं दूसरी ओर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया हैं। आज मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बैंच इस मामले की सुनवाई करेगी। इस मामले के केस का टाइटल वायलेंस इन लखीमपुर खीरी लीडिंग टू लॉस ऑफ लाइफ रखा गया हैं। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Barabanki road accident: बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, ट्रक और बस की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत

बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को भड़की हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी। मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैँ।  

Whatsapp Join Banner Eng