Encounter

Jammu-kashmir Encounter: आंतकियों के खिलाफ मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu-kashmir Encounter: आतंकियों के खिलाफ चल रही कार्यवाही में 4 जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए

श्रीनगर, 11 अक्टूबरः Jammu-kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान 5 जवान शहीद हो गए हैं। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं। सुरक्षाबल को मुगल रोड के पास चमरेर के जरिए आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया। आज सुबह से ही यहां पर सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रहा हैं। इसी दौरान पांच जवान शहीद हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी। मौके पर अतिरिक्त बल को भेज गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Indian space association: पीएम ने की भारतीय अंतरिक्ष संघ की शुरूआत, जानें क्या कहा

वहीं दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने कश्मीर संभाग में दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई हैं। एक आतंकी अनंतनाग और एक बांदीपोरा में मारा गया हैं। बांदीपोरा में मारे गए आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई। वह टीआरएफ का आतंकी था।

Whatsapp Join Banner Eng