NEW CJI

India Next CJI: कौन होंगे भारत के अगले CJI; जस्टिस एनवी रमण ने चुना अपना उत्तराधिकारी, जानें…

India Next CJI: एनवी रमण ने सरकार से जस्टिस ललित को नया सीजेआई नियुक्त करने की सिफारिश की

नई दिल्ली, 04 अगस्तः India Next CJI: सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमण ने आज अपने उत्तराधिकारी को चुन लिया हैं। दरअसल उन्होंने जस्टिस यूयू ललित का चयन किया हैं। साथ ही साथ एनवी रमण ने सरकार से जस्टिस ललित को नया सीजेआई नियुक्त करने की सिफारिश भी की है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीशों के क्रम में जस्टिस रमण के बाद जस्टिस ललित का ही नाम आता है। इसलिए उन्हें ही उत्तराधिकारी चुना गया है। जस्टिस ललित देश के 49 वें प्रधान न्यायाधीश होंगे। सीजेआई रमण इसी माह 26 तारीख को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हालांकि, उनका कार्यकाल भी तीन माह का ही रहेगा। जस्टिस यूयू ललित नवंबर में रिटायर होने वाले हैं।

बता दें कि जस्टिस रमण ने 24 अप्रैल, 2021 को देश के 48 वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में अपना पदभार संभाला था। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती जस्टिस एसए बोवड़े की जगह ली थी। वह 16 महीने बाद अब 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Tiranga yatra: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सूरत से शुरू की ‘तिरंगा यात्रा’, पढ़ें पूरी खबर

Hindi banner 02