primary school

ICMR: कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच आईसीएमआर ने किया इशारा, प्राइमरी स्कूल खुल सकते हैं

ICMR: आईसीएमआर के डीजी डॉ.बलराम भार्गव ने कहा प्राइमरी स्कूल खोले जा सकते हैं

नई दिल्ली, 20 जुलाईः ICMR: देश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ी है लेकिन वैज्ञानिक तीसरी लहर के आने का अंदेशा बार-बार जता रहे हैं। तीसरी लहर के खतरे के बीच कई राज्यों में स्कूल फिर से खोलने की तैयारी हो चुकी है। इसी बीच आईसीएमआर (ICMR) के डीजी डॉ.बलराम भार्गव ने स्कूल खोलने पर एक बात कही हैं।

भार्गव से पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शुरुआत में प्राइमरी स्कूल खोले जा सकते हैं क्योंकि छोटे बच्चों में एडल्ट की तुलना में संक्रमण होने का खतरा कम हैं। भार्गव ने बताया कि यूरोप के कई देशों ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी प्राइमरी स्कूलों को खोल रखा हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने बताया कि एडल्ट्स की तुलना में छोटे बच्चे वायरल को काफी आसानी से हैंडल कर लेते हैं। छोटे बच्चों के लंग्स में एसीई रिसेप्टर्स कम होते हैं जहाँ वायरस अटैक करता है क्योंकि बच्चों में एसीई रिसेप्टर्स कम होता है इसलिए उनमें इन्फेक्शन का खतरा कम देखा गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Ahmedabad Murder: अहमदाबाद में महिला की चाकू घोपकर हत्या, दो बाइक सवार फरार