Encounter

Grenade attack in pulwama: पुलवामा में आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, तीन नागरिक घायल

Grenade attack in pulwama: हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली हैं

नई दिल्ली, 14 सितंबरः Grenade attack in pulwama: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के हमले में तीन नागरिक घायल हो गए हैं। आतंकियों ने पुलिस बल को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका लेकिन निशाना चूक गया। ग्रेनेड नागरिकों के बीच गिरा और ब्लास्ट हो गया। आतंकियों ने जब हमला किया उस वक्त पुलिस की टीम कहीं जा रही थी। घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली हैं। आतंकी ग्रेनेड फेंकने के बाद मौके से भागने में सफल रहे। इलाके को घेर लिया गया हैं। आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकियों के ग्रेनेड हमले बढ़ गए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Hindi Diwas: “जन जन की भाषा है हिन्दी”: जय कुमार सिंह

बता दें कि सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के व्यस्त परिम्पिरा-पंथाचौक सड़क पर आतंकवादियों की ओर से रखे गए छह ग्रेनेड का पता लगाया था। पता चलने के बाद जवानों ने इन सभी ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया था।

Whatsapp Join Banner Eng