Child Vaccine

Child corona vaccine: अब बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, डीसीजीआई ने इस टीके को दी मंजूरी

Child corona vaccine: ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत दी

नई दिल्ली, 12 अक्टूबरः Child corona vaccine: कोरोना संक्रमण के खिलाफ देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा हैं। इस बीच बच्चों के टीके को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत दे दी हैं। भारत में बच्चों के लिए मंजूरी पाने वाली यह पहली वैक्सीन हैं।

सितंबर में भारत बायोटेक ने बच्चों पर वैक्सीनेशन के ट्रायल पूरे किए थे और क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी। कल भी इसे लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी यानी एसआईसी की मीटिंग हुई थी और आज हुई बैठक में 2 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लगाए जाने को अनुमति दे दी गई।

क्या आपने पढ़ा…. KKR VS RCB: अधूरा रह गया आरसीबी का चैंपियन बनने का सपना, जानें क्या बोले विराट

Child corona vaccine: ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही 2 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन अभियान की शुरूआत की जाएगी। बच्चों को कोवैक्सीन की दो डोज दी जाएगी।

Whatsapp Join Banner Eng