Budget 2022: बजट में रेलवे को बड़ा तोहफा, 3 साल में चलाई जाएंगी इतनी नई वंदे भारत ट्रेनें

Budget 2022: 3 साल में चलाई जाएंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें

नई दिल्ली, 01 फरवरीः Budget 2022: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना चौथा और मोदी सरकार का 10वां बजट पेश कर दिया हैं। इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे को बड़ा तोहफा दिया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाएंगे।

उन्होंने कहा कि बेहतर क्षमता के साथ अगले 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। अगले 3 वर्षों के दौरान 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे और मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नए तरीकों को अपनाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि छोटे किसानों और एमएसएमई के लिए रेलवे नए उत्पाद विकसित करेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…… Budget announce 2022: जानिए पीएम आवास योजना के लिए बजट में क्या हुआ ऐलान

आधुनिक सुविधाओं से लैस है ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री इन्फॉर्मेशन सिस्टम, खूबसूरत आंतरिक सजावट, वैक्यूम शौचालय, एलइडी लाइट, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, हर सीट के नीचे रीडिंग लाइट, इंटेलिजेंट एयर कंडीशनिंग सिस्टम, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर के उपयोग से ट्रेन में चढ़ने की सुविधा, उनके लिए अलग से शौचालय, सीसीटीवी, फायर फाइटिंग सिस्टम, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजा जैसी सुविधाएं हैं।

Hindi banner 02