BSF

BSF caught weapons from pakistan: बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा पाक से आया हथियारों का जखीरा

BSF caught weapons from pakistan: बीएसएफ ने पांच एके-47 राइफल और दस मैगजीन की बरामद

नई दिल्ली, 11 मार्चः BSF caught weapons from pakistan: भारतीय सीमा सुरक्षा बल को फिरोजपुर में बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। दरअसल यहां बीओपी सम्मेके के नजदीक सरहद पर सीमा सुरक्षा बल और एसएफटी की टीम ने पाकिस्तान से आया आधुनिक हथियारों का जखीरा पकड़ (BSF caught weapons from pakistan) लिया हैं। इसमें पांच एके47 राइफल, दस मैगजीन, अमेरिका की बनी तीन कोलट- 8 राइफल, छह मैगजीन, पांच पिस्तौल, दस मैगजीन और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए।  

BSF caught weapons from pakistan: इससे पहले बुधवार को भारत की सीमा में पाकिस्तान का एक ड्रोन घुस आया था। मंगलवार-बुधवार की आधी रात करीब 2.50 बजे ड्रोन बीओपी हवेलियां में पाकिस्तान की ओर से भेजा गया। बीएसएफ ने लगभग 19 राउंड फायर कर ड्रोन को गिरा दिया था। बताया जा रहा कि ड्रोन चीनी कंपनी द्वारा निर्मित था इसका मॉडल वीएम 3315 था।

क्या आपने यह पढ़ा……. Summer diseases: खतरनाक गर्मी से पहले हो जाएं सावधान, वरना हो सकते हैं इन 4 बीमारियों का शिकार

सरहद से बीएसएफ ने पकड़ी नौ किलो हेरोइन

बता दें कि 9 मार्च को बीएसएफ ने सीमा से दो बैग में भरी नौ किलो हेरोइन बरामद की थी। इसकी कीमत तकरीबन 45 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं। हेरोइन किसी भारतीय तस्कर ने पाक तस्करों से मंगवाई थी, जो बीएसएफ के हाथों लग गई। बीएसएफ अधिकारियों के बताए अनुसार सरहद पर लगी फेंसिंग के साथ-साथ रात के समय बटालियन-136 के जवान गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें पाकिस्तानी तस्करों की हरकत महसूस हुई।

Hindi banner 02