Ramlala

Ayodhya Darshan BJP Campaign: रामलला के दर्शन करनेवाले के लिए भाजपा का विशेष तोहफा, 1000 रुपये में कराएगी दर्शन

Ayodhya Darshan BJP Campaign: यह योजना 23 जनवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी

नई दिल्ली, 24 जनवरीः Ayodhya Darshan BJP Campaign: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया हैं। पहले दिन ही 4 लाख से अधिक भक्तों ने रामलला के दर्शन किए। ऐसे में अगर आप भी रामलला के दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो भाजपा आपके लिए एक खास अभियान शुरु करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज इसकी शुरुआत करवाने वाले हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, योजना के तहत हर लोकसभा से 6 हजार भक्तों को रामलला दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा। पार्टी ने अपने सभी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से उन सभी लोगों को अयोध्या ले जाने की व्यवस्था करें, जो लोग भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं।

यह योजना 23 जनवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी। पूरे देश के हर लोकसभा क्षेत्र, हर विधानसभा क्षेत्र और हर ब्लॉक स्तरीय मंडल से लोगों को अयोध्या ले जाने की तैयारी है। अनुमान है कि इस योजना के साथ-साथ अपने स्तर पर लगभग एक करोड़ राम भक्त 25 मार्च तक रामलला के दर्शन करेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Farmers Invited For Republic Day Parade: 75वें गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए किसानों को आमंत्रण

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें